दिल्ली:
110 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने गए पांच लापता पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है। बता दें कि पनडुब्बी समेत पांच लोग रविवार से लापता थे. इन्हें ढूंढने के लिए उत्तरी अटलांटिक महासागर में खोज अभियान चलाया गया. लेकिन अब इस पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसकी पुष्टि पनडुब्बी संचालन कंपनी ओसियनगेट और यूएस कोस्ट गार्ड ने भी की है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार 18 जून को ओसियनगेट कंपनी की पनडुब्बी में सवार होकर पांच लोग इस रोमांचक सफर पर निकले थे. लेकिन यात्रा शुरू होने के 2 घंटे बाद ही इस पनडुब्बी का संपर्क सतह से टूट गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लोगों समेत लापता पनडुब्बी की तलाश के लिए उत्तरी अटलांटिक महासागर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उस दौरान विशेषज्ञों ने जानकारी दी थी कि पनडुब्बी में सिर्फ चार दिन की ऑक्सीजन है. हालाँकि, खोजी टीम को इस पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक के पास ही मिला। अमेरिकी तटरक्षक बल ने गुरुवार को कहा कि टाइटैनिक के सदियों पुराने मलबे को देखने के लिए पांच लोगों को ले जा रही एक पनडुब्बी में भीषण विस्फोट हुआ, जिसके बाद उसका मलबा मिल गया है। वहीं विस्फोट के बाद उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस कोस्ट गार्ड रियर एडमिरल जॉन माउगर ने कहा कि एक कनाडाई जहाज पर तैनात एक रोबोटिक डाइविंग वाहन गुरुवार सुबह टाइटैनिक से लगभग 1,600 फीट (488 मीटर) नीचे, सतह से 2 1/2 मील (4 किमी) नीचे डूब गया। . लेकिन टाइटन पनडुब्बी का एक मलबा खोजा। वहीं, पनडुब्बी का मलबा मिलने के बाद विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच में जुट गई है.