पेगासस से हुई फ्रांस के पांच मंत्रियों की जासूसी
टीम इंस्टेंटखबर
इस्राईली जासूसी साफ़्टवेयर पेगासस के ज़रिए पांच मंत्रियों और राष्ट्रपति सलाहकारों की जासूसी का मामला सामने आया है।
फ्रांसीसी सुरक्षा एजेंसियों ने मंत्रियों के मोबाइल फ़ोन की जांच के दौरान पाया कि उनकी जासूसी की गई। जासूसी 2019 से 2020 के बीच की गई।
पेगासस जासूसी साफ़्टवेयर इस्राईल की एनएसओ कंपनी ने डेवलप किया है जो लोगों के मोबाइल के ज़रिए ज़ासूसी करता है।
हालिया महीनों में यह मामला सामने आया कि इस साफ़्टवेयर की ज़रिए अनेक देशों के दसियों हज़ार लोगों की जासूसी की गई है।
जिन व्यक्तियों या संस्थाओं की जासूसी की गई उनमें वाशिंग्टन पोस्ट, गार्डियन और लोमोंड जैसे अख़बार भी शामिल हैं।
जिन नंबरों की जासूसी की गई है उनमें से 50 हज़ार नंबरों की सूचि लीक हुई जिनमें फ़्रांस के राष्ट्रपति और मंत्रियों के मोबाइल फ़ोन भी शामिल हैं।
भारत में भी बड़ी संख्या में लोगों की जासूसी किए जाने का मामला चर्चा में है।