बहराईच मे 10 पुलिसकर्मी समेत पांच दर्जन मिले कोरोना संक्रमित, अबतक 30 की मौत
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच 1 सितम्बर। दो दिन पूर्व एंटीजेन जांच में संक्रमित मिले अधेड़ ग्रामीण की रिसिया के कोविड अस्पताल एल-2 मे उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर, 24 घंटे के अन्दर सुजौली थाने के आठ व रूपईडीहा थाने के दो पुलिस कर्मियो समेत 60 से अधिक लोग संक्रमित मिले।
प्राप्त सूचना के अनुसार गत 30 अगस्त को एंटीजेन जांच में मिहीपुरवा क्षेत्र के ग्राम कठौतिया निवासी 54 वर्षीय महातिम कोरोना संक्रमित मिले थे, जिन्हे उपचार हेतु मेडिकल कालेज लाया गया और रिसिया के कोविड अस्पताल एल-2 में भर्ती किया गया। सोमवार की देर रात इलाज के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई। जिले मृतको का आकड़ा बढ़कर 30 हो गया है।
उधर, 24 घंटे मे जांच रिपोर्ट के मुताबिक सुजौली थाने के 8 पुलिस कर्मी व एक पुलिस कर्मी का 2 वर्षीय पुत्र तथा रूपईडीहा थाने के 2 पुलिस कर्मियो समेत 60 से अधिक लोग संक्रमित मिले।
सी.एम.ओ. डा0 सुरेश सिंह ने बताया कि अब तक 2121 लोग संक्रमित मिले है। इनमे 746 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 30 लोगो की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। उन्होने बताया कि इस समय मे 927 लोग होम आईसोलेशन पर है जबकि 418 लोग कोविड अस्पताल मे भर्ती है। जिले मे एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 143 है, इनमे तहसील कैसरगंज में 38, महसी में 15, नानपारा में 21, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 3, पयागपुर 23 तथा तहसील सदर 43 है।