हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ 709 पुलिस थानों में दर्ज होगी FIR
इंस्टेंटखबर
राहुल गाँधी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की विवादित टिप्पणी पर राजनीति तेज हो गई है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें असम के सीएमको तत्काल बर्खास्त करने और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई.
तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की टिप्पणी गांधी परिवार या कांग्रेस के खिलाफ नहीं है, बल्कि मातृत्व का अपमान है. कांग्रेस कार्यकर्ता 14 फरवरी को तेलंगाना के सभी 709 पुलिस थानों में सरमा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराएंगे.
आपको बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले राहुल गाँधी से ‘क्या मैंने कभी सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हो या नहीं.’
वहीं सीएम बिस्वा के बयान पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह एक बचकाना और निंदनीय बयान है. सत्ता के लिए वह बीजेपी में गए और अब पीएम और आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं. मैंने उनसे इस तरह की टिप्पणी की कभी उम्मीद नहीं की थी. एक सीएम को पता होना चाहिए कि कब और क्या बोलना है.