पेट्रोल-डीज़ल मूल्यवृद्धि के खिलाफ आवाज़ उठाने पर दिग्विजय समेत 150 कांग्रेसियों पर FIR
भोपाल: पेट्रोल-डीज़ल मूल्यवृद्धि के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में बुधवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसके बाद राजधानी भोपाल में लगभग 150 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने सरकारी आदेश के उल्लंघन के मामले में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में दिग्विजय सिंह और ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के ख़िलाफ़ पुलिस ने FIR दर्ज की है.
बिना अनुमति प्रदर्शन का आरोप
बुधवार को दिग्विजय के नेतृत्व में कांग्रेस ने भोपाल में रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल रैली निकालने का ऐलान किया और बड़ी संख्या में कांग्रेसी इकट्ठा हुए. हालांकि, बिना अनुमति प्रदर्शन करने के कारण पुलिस ने कांग्रेसियों के काफिले को अपेक्स बैंक तिराहे पर रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने दिग्विजय समेत 150 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और कलेक्टर का आदेश न मानने के कारण हिरासत में ले लिया.
दिग्विजय ने यह कहा
दिग्विजय ने बाद में कहा, ‘डीजल की कीमत बढ़ती है तो इससे सभी ज़रूरी चीज़ों की कीमतों में इज़ाफा होता है. किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाता है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ता है. लेकिन केंद्र सरकार को सिर्फ अपने राजस्व को बढ़ाने से मतलब है, उसे गरीब की कोई फिक्र नहीं है.’ उन्होंने याद दिलाया कि जब 2008 में पेट्रोल की कीमत 50 रुपए हुई थी, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइकिल यात्रा निकाली थी. लेकिन अब तो पेट्रोल की कीमत 80 रुपए है. अगर शिवराज सिंह ईमानदार व्यक्ति हैं तो उन्हें अब भी साइकिल यात्रा निकालना चाहिए.’