आदिपुरुष की स्टारकास्ट के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज, विवादित संवाद बदलने से भी कम नहीं हो रही मुसीबत
मुंबई:
आदिपुरुष फिल्म के विवादित डायलॉग बदलने के बाद भी मुसीबत टली नहीं है। अब इस फिल्म के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर के सामने एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर संजय तिवारी ने मुंबई हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशीष राय, पंकज मिश्रा और दिव्या गुप्ता के माध्यम से की है।
प्राथमिकी में बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर, फिल्म निर्देशक ओम राउत सहित अन्य सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इस शिकायत में खासतौर पर सीबीएफसी बोर्ड पर फिल्म के प्रेजेंटेशन के लिए जरूरी सर्टिफिकेट देने में लापरवाही का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही फिल्म के विवादित दृश्यों और संवादों का निरीक्षण किए बिना फिल्म निर्माता को सैद्धांतिक प्रमाण पत्र दिए जाने की बात कही गई है.
शिकायत में सीबीएसई बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष व अन्य पैनलिस्टों से सैद्धांतिक रिलीज के लिए प्रमाण पत्र जारी करने में लापरवाही बरतने की बात कही गई है. इसके साथ ही सीबीएफसी बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष और अन्य पैनलिस्टों के खिलाफ भी जांच की मांग की गई है। शिकायत में बताया गया कि फिल्म आदिपुरुष में सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 5(बी) के तहत जारी सीबीएफसी बोर्ड के दिशा-निर्देशों के खिलाफ कई तथ्य पाए गए हैं। इसके बावजूद फिल्म को प्रसारित होने का सर्टिफिकेट दिया गया है। विश्व स्तर पर और भारत में सिनेमाघरों में प्रसारित किया जाना है।