कोरोना का नियम तोड़ने पर गौहर खान के खिलाफ FIR!
गौहर खान पर कोरोना का नियम तोड़ने का आरोप बीएमसी ने लगाया है। बीएमसी ने गौहर खान के खिलाफ अपनी शिकायत को आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा भी किया है। लेकिन इसमें गौहर खान का नाम धूंधला किया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में इसे तय बताया जा रहा है कि ये रिपोर्ट गौहर खान के खिलाफ ही है। बताया जा रहा है कि गौहर खान ने कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया और फिल्म की शूटिंग पर गईं।
एक अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट अनुसार डीसीपी चैतन्य एस ने इस संबंध में खुद जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि गौहर खान के खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लघंन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी ने कहा कि गौहर को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। उन्हें घर में रूककर खुद को क्वारंटीन करने के लिए बोला गया था। लेकिन फिर भी वह फिल्म की शूटिंग के लिए चली गईं।
इसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि गौहर खान जब कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं तो बीएमसी अधिकारी उनके घर पहुंचे लेकिन वह वहां पर नहीं मिलीं।