असम के CM के खिलाफ असम में FIR
दिल्ली:
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक देबब्रत सैकिया ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ नफरत भरे भाषण मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। द हिंदू के मुताबिक, यह मामला पूर्वी असम के शिवसागर जिले के नाजिरा मॉडल पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. देबब्रत सैकिया का आरोप है कि मुख्यमंत्री सरमा ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार को लेकर विवादित बयान दिया.
कांग्रेस विधायक का कहना है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 19 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। उन्होंने विदिशा जिले में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली के दौरान अपमानजनक और घृणास्पद शब्दों का इस्तेमाल किया।
देबब्रत सैकिया 126 सदस्यीय विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पूर्व सीएम कमल नाथ के हिंदू होने पर सवाल उठाए थे. इसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर कमल नाथ हिंदू हैं तो उन्हें गांधी परिवार को राम मंदिर ले जाना चाहिए. सैकिया का यह भी आरोप है कि सरमा ने 10 जनपथ को जलाने की बात कही थी. सरमा ने खुलेआम हिंसा और आगजनी भड़काई. उन्होंने बताया कि 10 जनपथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी का आवास है.
सैकिया ने कहा कि 77 वर्षीय महिला के आवास को जलाने का सुझाव देकर सरमा न केवल विपक्ष के एक प्रमुख चेहरे पर हमला कर रहे हैं, बल्कि आगजनी का भी आह्वान कर रहे हैं.
संवैधानिक पद पर आसीन हिमंत बिस्वा सरमा के इस तरह के अनर्गल बयानों से गुमराह लोगों को हिंसा का सहारा लेने और संभावित रूप से 10 जनपथ के निवासियों को नुकसान पहुंचाने की संभावना है। यह हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से दंगे और आगजनी भड़काने का स्पष्ट उदाहरण है और उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 115/436 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।
देबब्रत सैकिया ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया है और असम में भी उपलब्ध है।