अखिलेश-जयंत के खिलाफ FIR, चुनाव आचार संहिता तोड़ने का आरोप
टीम इंस्टेंटखबर
दादरी में एक चुनाव-प्रचार अभियान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में FIR दर्ज की गई है.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि नियमों तोड़ने के मामले में SP प्रमुख अखिलेश यादव, RLD प्रमुख जयंत चौधरी, दादरी से सपा के उम्मीदवार राजकुमार भाटी, गौतमबुद्ध नगर सपा प्रमुख इंद्र प्रधान के साथ ही 300-400 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
बता दें कि गुरुवार को दोनों नेता अपनी रथ यात्रा के दौरान दादरी पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे. खबर के मुताबिक भारी भीड़ की वजह से कोरोना नियमों के साथ ही चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया गया था. इसी मामले में दादरी पुलिस थाने में आज नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
दरअसल महामारी की वजह से यहां पर नाइट कर्फ्यू लागू है. साथ ही नेताओं पर धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप है. खबर के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से सिर्फ रात 8 बजे तक की परमिशन दी गई थी. दादरी थाने में दर्ज एफआईआर में अखिलेश-जयंत के साथ ही सपा उम्मीदवार राजकुमार राय को भी नामजद बनाया गया है. वहीं 300-400 अज्ञात लोगों का नाम भी FIR में शामिल है.