टीबी मरीजों को खोजकर उपचारित करें: सीएमओ
हमीरपुर:
जनपद को टीबी मुक्त करने के अभियान को शिद्दत से चलाने को लेकर शुक्रवार की देर शाम तक कलेक्ट्रेट सभागार में सीएमओ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की बैठक हुई। जिसमें सभी एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम और सीएचओ मौजूद रहे। बैठक में टीबी का नोटिफेकशन बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बैठक में सीएमओ डॉ.रामअवतार सिंह ने टीबी यूनिट वार कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने मरीजों के नोटिफिकेशन एवं अन्य इंडिकेटर को शत-प्रतिशत हासिल करते हुए टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने को निर्देशित किया। सीएमओ ने कहा कि टीबी का नोटिफिकेशन लक्ष्य के अनुरूप होना चाहिए। सब सेंटरों में तैनात सीएचओ टीबी मरीजों को लेकर विशेष एहतियात बरतें और ऐसे मरीजों को चिन्हित कर उन्हें नोटिफाइड कराएं ताकि उन्हें उपचार के साथ-साथ शासन से मिलने वाली पांच सौ रुपए प्रतिमाह की धनराशि भी मिल सके। जिससे वह पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल कर टीबी को हरा पाएं।
सीएमओ ने बताया कि केंद्र सरकार 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की मुहिम चला रही है, उसी के अनुरूप हमें भी अपने जनपद को टीबी से मुक्त करना है। यह तभी हो पाएगा जब मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उपचारित किया जाए। सीएमओ ने कहा कि अब से प्रतिदिन टीबी कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों के साथ शाम छह से सात बजे तक बैठक कर उनकी उपलब्धियों की जानकारी ली जाएगी।
बैठक में डीटीओ डॉ.बीपी सिंह, एसीएमओ डॉ.महेशचंद्र, डिप्टी सीएमओ डॉ.एलबी गुप्ता, डॉ.कमलेशचंद्र, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव, सभी एमओआईसी और सब सेंटरों में तैनात सीएचओ मौजूद रहे।