लखनऊ में चलते ट्रक से चोरी हो गया फाइटर प्लेन मिराज का पहिया
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरी का एक अजीबो ग़रीब मामला सामने आया है. जी हाँ! चोरों ने फाइटर प्लेन मिराज का पहिया ही चोरी कर लिया और वह भी शहीदपथ पर चलते हुए ट्रक से.
दरअसल स्कार्पियो सवार चोरों ने जब यह चोरी की घटना अंजाम दी तब वहां जाम लगा हुआ था, ट्रक ड्राइवर को जब चोरी की भनक लगी तो उसने तत्काल 112 पर पुलिस को इस घटना की सूचना दी.
ट्रक ड्राइवर के मुताबिक रात के लगभग 12:30 और 1:00 के बीच में स्कॉर्पियो सवार लोग आए थे और उस वक्त शहीद पथ पर जाम लगा हुआ था, जिसके कारण ट्रक धीरे-धीरे चल रहा था, तभी स्कार्पियो सवार लोग पीछे से ट्रक की बेल्ट काटकर पहिए को चुरा ले गए, जब ट्रक ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तब तक देर हो चुकी थी.
डीसीपी ईस्ट अमित कुमार ने बताया, घटना 27 नवंबर की है और 1 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अफसर ने बताया कि इस मामले में धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब शहीद पथ के आसपास लगे सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.
डीसीपी ने घटना के संबंध में बताया कि लखनऊ के बख्शी तालाब एयरवेस से सामान अजमेर जा रहा था. ड्राइवर के अनुसार घटना शहीद पथ पर हुई और हम लोग इसमें कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मिराज फाइटर प्लेन के 5 पहियों को लखनऊ से अजमेर भेजा जा रहा था, जिसमें से प्लेन एक पहिया मौजूद नहीं था. पुलिस ने इस मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है.