सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक, यशस्वी जायसवाल ने जड़ी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी
कोलकाताः
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स 150 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान को ताबड़तोड़ शुरुआत दी. यशस्वी ने पारी के पहले ही ओवर में 26 रन बटोरे. यशस्वी की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने 13 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. आईपीएल के इतिहास में यशस्वी सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले प्लेयर बने हैं. यशस्वी ने पैट कमिंस और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 14-14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी.
राजस्थान के स्पिनरों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता ने भी स्पिन से शुरुआत की लेकिन मुख्य स्पिनरों की जगह पार्ट टाइम स्पिनर और कप्तान नीतीश राणा गेंदबाजी के लिए आए. राणा ने इस सीजन में कुछ ही ओवर की गेंदबाजी की थी लेकिन उन्होंने प्रभावित किया था. इस बार हालांकि ऐसा नहीं हो सका और यशस्वी जायसवाल ने सारा प्लान बर्बाद कर दिया.
जायसवाल ने पारी की पहली दो गेंदों को ही छक्के के लिए भेजकर सबको चौंका दिया. फिर अगली दो गेंदों में उन्होंने दो झन्नाटेदार चौके ठोके. पांचवीं गेंद पर 2 रन लिये और आखिरी गेंद पर भी चौका जमा दिया.
दूसरे ओवर में हालांकि उनके लिए जॉस बटलर ने अपना विकेट गंवा दिया और रन आउट हो गए. जायसवाल ने इसका भी हिसाब बराबर किया और फिर बाउंड्रियों की बरसात कर दी. तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर पर लगातार 3 चौके बरसाकर और फिर एक रन लेकर जायसवाल ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बना दिया.बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया.