FIFA WC: साऊथ कोरिया ने उरुगुए को बराबरी पर रोका
स्पोर्ट्स डेस्क
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उरुग्वे और साउथ कोरिया के बीच खेले गए मुकाबले में एक गोल भी नसीब नहीं हुआ. दोनों टीमें गोल करने के बेहद करीब आईं, लेकिन मजबूत डिफेंडिंग और कुछ खराब फिनिशिंग के कारण एजुकेशन सिटी स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शकों को मायूस लौटना पड़ा और मैच 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुआ.
गुरुवार 24 नवंबर को ग्रुप एच के पहले मैच में साउथ अमेरिका की ताकतवर टीम के सामने एशियाई टीम साउथ कोरिया था. 1930 और 1950 में विश्व कप जीतने वाली उरुग्वे की टीम कोरिया के सामने ज्यादा मजबूत थी, लेकिन कोरिया ने उसे फिर भी गोल से रोकने में सफलता पाई. दिग्गज स्ट्राइकर लुइस सुआरेज, एडिनसन कवानी और युवा स्टार डार्विन नून्येज जैसी घातक फॉरवर्ड लाइन वाली उरुग्वे की टीम कई बार गोल के करीब आई, लेकिन सफल नहीं हो सकी.
उरुग्वे की टीम को इस मैच में फेवरिट माना जा रहा था, क्योंकि उसके अटैक में धार थी, जबकि कप्तान डिएगो गॉडिन के नेतृत्व वाला डिफेंस हमेशा से मजबूत पक्ष रहा है. वहीं इस साल रियाल मैड्रिड के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे मिडफील्डर फेडे वेलवर्डे की फॉर्म भी उसके पक्ष में थी. वहीं कोरियाई टीम मुख्य रूप से अपने करिश्माई कप्तान सॉन ह्यूंग मिन के भरोसे थी, जो आंख की सर्जरी के कारण पिछले कुछ वक्त में गिने-चुने ही मैच खेल सके थे.