FIFA WC: खेला सऊदी अरब अच्छा, मैच जीता पोलैंड ने
स्पोर्ट्स डेस्क
फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप सी के सबसे अहम मुकाबले में पोलैंड ने सऊदी अरब को 0-2 से हरा दिया। कतर में सऊदी अरब के दूसरे ग्रुप मैच में पोलैंड के खिलाफ दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। मैच के 39वें मिनट में ज़िलिंस्की ने पोलैंड को बढ़त दिलाने के लिए गोल किया, लेकिन ब्रेक से पहले सऊदी अरब को पेनल्टी मिली जिसे वह गोल में बदलने में नाकाम रहा।
दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने विरोधी गोल पर हमला किया लेकिन बराबरी करने में असफल रहा। 82वें मिनट में लेवांडोव्स्की ने गोल करके 0-2 की बढ़त बना ली और मैच इसी स्कोर के साथ खत्म हुआ। मैच में, पूरी तरह से सऊदी टीम के लिए कठिन समय था लेकिन किस्मत ने पोलिश खिलाड़ियों का साथ दिया।
सऊदी टीम के पास पोलैंड की तुलना में कुल मिलाकर 64 प्रतिशत गेंद थी, जबकि ग्रीन शर्ट्स ने पोलैंड के 9 बार की तुलना में 16 बार गेंद को निशाना बनाया, जिनमें से 5 निशाने पर थे। मैच में सऊदी टीम को 5 कॉर्नर मिले जबकि विरोधी टीम को 4 कॉर्नर मिले, मैच में पोलैंड की ओर से किए गए फाउल की संख्या 18 रही।
पूरे मैच के दौरान सऊदी अरब की टीम उतावली नज़र आयी. अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी खिलाडियों अतिआक्रमता का प्रभाव दिखा जिसमें फिनिशिंग टच की पूरी तरह से कमी नज़र आयी. शायद यह अतिउत्साह की वजह से हुआ. सऊदी अरब की टीम अर्जेंटीना की जीत को भुना पाने में में नाकाम रही, अगर वो थोड़ा भी होश में खेलती तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता है, वहीँ पोलैंड की टीम ने जोश के साथ होश का भी पूरा ख्याल रखा, उनका दूसरा गोल इसका सबूत था, सऊदी डिफेंडर की ज़रा सी लापरवाई का पोलैंड के कप्तान ने पूरा फायदा उठाया और गोल करके अपनी टीम की जाट को पक्का कर दिया। पोलैंड इस जीत के साथ अंक तालिका में चार पॉइंट के साथ पहले नंबर पर पहुँच गयी है.