FIFA WC: इंजरी टाइम में ईरान ने रच दी जीत की कहानी
स्पोर्ट्स डेस्क
कतर में खेले जा रहे फुटबॉल विश्व कप 2022 के ग्रुप बी के एक रोमांचक मुकाबले में ईरान ने वेल्स को इंजरी टाइम के अंतिम क्षणों में लगातार दो गोल मारकर शिकस्त दे दी .
अल-रियान के अहमद बिन अली स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने के मौके बनाए लेकिन गेंद को गोलपोस्ट में डालने में नाकाम रही, पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरे हाफ में भी कहानी ऐसी ही चलती रही और ऐसे में दोनों टीमों के फैंस बेचैन नजर आने लगे. ईरानी टीम हालांकि, इस हाफ में और भी ज्यादा खतरनाक दिखी और कई बार उन्होंने वेल्स के डिफेंस को छकाया. इन हमलों से लगातार बन रहे दबाव ने 86वें मिनट में वेल्स के गोलकीपर को ऐसी गलती के लिए मजबूर किया, जिसने मैच का रुख बदलने में निर्णायक भूमिका निभाई.
ईरान के हाफ से एक लॉन्ग बॉल वेल्स के गोल की तरफ आई, जिसे कंट्रोल करने के लिए मेहदी तारेमी ने दौड़ लगाई. अपने डिफेंस को पास नहीं देखकर वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी ने खतरा उठाते हुए अपना बॉक्स छोड़कर बॉल को क्लियर करने पहुंचे. इसमें तो वह नाकाम रहे लेकिन उनका घुटना तारेमी के सीने और जबड़े पर लग गया. तारेमी मैदान पर गिर गए, और रेफरी ने येलो कार्ड दिखा दिया.
लेकिन ईरानी खिलाड़ियों ने विरोध किया और फिर वीडियो असिस्टेंट रेफरी (VAR) के सुझाव पर खुद रिप्ले देखा और फिर येलो कार्ड को रद्द कर रेड कार्ड देते हुए गोलकीपर को बाहर कर दिया.
इसने वेल्स की सारी स्थिति बदल दी क्योंकि न सिर्फ उसे अपने प्रमुख गोलकीपर को खोना पड़ा, बल्कि एक खिलाड़ी को भी गंवाना पड़ा और सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ आखिरी के 15 मिनट खेलना पड़ा. यही आखिरी के 15 मिनट उस पर भारी पड़े, जहां वह खुद तो गोल नहीं कर सका, लेकिन ईरान ने जरूर उसकी कमजोरी का फायदा उठाया.
90 मिनट के बाद जो़ड़े गए 9 मिनट के इंजरी टाइम के 8वें मिनट में जाकर ईरान रूजबेह चेशमी ने बॉक्स के बाहर करीब 25-30 मीटर की दूरी से हैरतअंगेज शॉट जमाया, जो वेल्स के डिफेंस और गोलकीपर को भेदते हुए पोस्ट के बाईं ओर घुस गई.
इस गोल ने ही ईरान की जीत काफी हद तक तय कर दी थी. वेल्स के कंधे झुक गए थे और दो मिनट बाद ही उन्हें जब मौका मिला तो वो उसे भुना नहीं पाए लेकिन ईरान ने जोशीले अंदाज में उनसे गेंद छीनते हुए वेल्स के गोल पर हमला किया और रमीन रेजियां ने दूसरा गोल कर टीम को यादगार जीत दिलाई.