FIFA WC: मोरक्को का सपना तोड़ फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क
एफ्रो अरब टीम मोरक्को का सपना तोड़कर फ्रांस की टीम कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुँच गयी. उसने दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हरा दिया. फ्रांस 2018 में फाइनल में भी पहुंचा था और चैम्पियन भी बना था. मैच में फ्रांस की तरफ से 5वें मिनट में थियो हर्नांडेज और 79वें मिनट में रैंडल कोलो मुआनी ने गोल दागे. मोरक्को एक भी गोल नहीं कर सका. वहीं, अब फाइनल में फ्रांस का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो फ्रांस शुरुआत से ही मोरक्को पर हावी रहा. खेल के पांचवें मिनट में थियो हर्नांडेज ने गोलकर फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद मोरक्को लगातार वापसी की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. उसने फ्रांस के खिलाफ लगातार हमले किए लेकिन वह गोल की बराबरी करने में नाकाम रहा. इसी के साथ पहले हाफ का खेल 1-0 से समाप्त हुआ.
वहीं, अब फाइनल में फ्रांस का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. यह मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. बता दें कि अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं, दूसरे हाफ में मोरक्को ने आक्रामक शुरुआत तो की पर यहां भी उसे सफलता नहीं मिली. 53वें मिनट में एक बार ऐसा लगा कि मोरक्को बराबरी कर लेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उसने ने फ्रांस के गोलपोस्ट पर लगातार हमले किए, लेकिन उसे सफलता नहीं. यहां से मोरक्को की टीम काफी दबाव में आ चुकी थी. इसके कुछ देर बाद फ्रांस ने एक और गोल कर दिया. 79वें मिनट में रैंडल कोलो मुआनी ने शानदार गोलकर फ्रांस को 2-0 की बढ़त दिला दी.
यहां से मोरक्को की टीम और दबाव में आ गई. उसे साफ-साफ लगने लगा कि वह अब इस मैच में किसी भी तरह वापसी नहीं कर पाएगा. वहीं, फ्रांस यहीं से जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था. जश्न हो भी क्यों नहीं लगातार दूसरी बार जो फाइनल में प्रवेश करने वाला था. बता दें कि पूरे टूर्नामेंट में मोरक्को ने बड़ी बड़ी टीमों को मात दी. मगर सेमीफाइनल में वह गत चैंपियन को नहीं हरा पाया. मोरक्को अब 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगा.