FIFA WC 2022: पोलैंड को पेनल्टी मिस करना पड़ा भारी, मेक्सिको ने मैच बराबर कराया
स्पोर्ट्स डेस्क
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पोलैंड -मेक्सिको के बीच ग्रुप-सी का यह मुकाबला 0-0 से बराबरी पर छूटा. पोलैंड के स्टार प्लेयर रॉबर्ट लेवानडॉस्की का पेनल्टी मिस करना उसे भारी पड़ा. इससे पहले ट्यूनीशिया और डेनमार्क के बीच हुआ मैच भी 0-0 से ही ड्रॉ हुआ था.
पहले हाफ में मैक्सिको ने पोलैंड की तुलना में आक्रामक खेल दिखाया. इस दौरान मैक्सिको ने गोल करने के पांच मौके बनाए जिसमें एक शॉट टारगेट पर भी बैठा था. वहीं, पोलैंड की टीम ने एक मौके पर गोल करने का प्रयास किया, लेकिन वह भी टारगेट पर नहीं था. गोल पोजीशन के मामले में भी मैक्सिको आगे रहा.
दूसरे हाफ में पोलैंड के पास गोल करने का एक शानदार मौका मिला. दरअसल में पोलिश टीम को पेनल्टी दी गई क्योंकि हेक्टर मोरेनो ने रॉबर्ट लेवांडॉस्की की शर्ट खींचने की कोशिश की थी. हालांकि 55वें मिनट में मिली पेनल्टी पर रॉबर्ट लेवानडॉस्की गोल नहीं कर पाए. मेक्सिको के कप्तान और गोलकीपर गुइलेर्मो ओचोआ ने लेवानडॉस्की के शॉट को रोक कर अपने देश के प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया. ओचोओ का यह पांचवां विश्व कप है.
पोलैंड के लिए 76 गोल कर चुके लेवानडॉस्की राष्ट्रीय टीम के लिए पहली पर पेनल्टी पर गोल करने से चूके गए. इसके बाद मैक्सिको की टीम ने गेंद को ज्यादा समय तक अपने पास रखा और पोलैंड की रक्षापंक्ति पर दबाव बनाये रखा, पोलैंड के गोलकीपर वोज्शिएक सजेस्नी ने मैक्सिको के तीन बेहतरीन प्रयास को शानदार बचाव के साथ विफल कर दिया. इसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने के लिए जद्दोजहद करती रहीं लेकिन कोई गोल नहीं हो पाया.