FIFA WC: अबूबकर के कमाल से कैमरून ने सर्बिया को किया हैरान
स्पोर्ट्स डेस्क
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल में कैमरून ने सर्बिया के खिलाफ 3-3 गोल से मैच बराबर कर सबको हैरान कर दिया। कतर के अल-जनूब स्टेडियम में ग्रुप जी में 1-3 से पिछड़ने के बाद, कैमरून ने 4 मिनट में 2 गोल कर स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया।
ग्रुप जी का दूसरा मैच कैमरून और सर्बिया के बीच रोमांचक साबित हुआ, जिसमें कैमरून के कैस्टेलिटो ने 29वें मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। सर्बिया ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पोलोविक के गोल की बदौलत मैच को बराबरी पर ला दिया। दो मिनट बाद, सेविक ने दूसरा गोल किया और पहला हाफ सर्बिया के साथ 1-2 की बढ़त के साथ समाप्त हुआ.
दूसरे हाफ के 53 वें मिनट में सर्बिया के अलेक्सांद्र मित्रोविक ने बढ़त को 3-1 कर दिया। फिर कैमरून का शो शुरू हुआ, 4 मिनट में 2 गोल दागकर यूरोपियन टीम के खिलाफ मैच 3-3 से बराबर कर दिया, पहले अबु बकर ने 63वें मिनट में गोल कर लीड को कम किया, फिर 3 मिनट बाद अबूबकर की ही कोशिश से एरिक मैक्सिम ने कैमरून के लिए तीसरा गोल कर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद बचे हुए मैच में दोनों टीमों की तरफ से कई हमले हुए मगर कोई भी गोल में न बदल सका.