ताइवान में भयंकर अग्निकांड, 46 लोगों की मौत
टीम इंस्टेंटखबर
ताइवान के काऊशुंग शहर में गुरुवार तड़के आगज़नी की एक बहुत बड़ी घटना हुई, जानकारी के मुताबिक एक बहुमंजिला आवासीय और व्यावसायिक इमारत में लगी आग से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल हो गए, जिनमें से 14 की हालत गंभीर बनी हुई है। शहर की पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
बीबीसी से मिली जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग ने बताया कि इमारत की निचली मंजिलों पर अनुपयोगी सामानों के ढेर के कारण आग बुझाने का अभियान बाधित हुआ। रिपोर्ट में दमकल विभाग के हवाले से बताया गया है कि घायल करीब 80 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें 14 की हालत गंभीर है।
फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया ने इलाके के लोगों के हवाले से बताया कि इमारत में आग लगने से पहले एक जोरदार विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई थी, जिसकी निचली मंजिलों पर रेस्तरां, कराओके बार और एक सिनेमाघर स्थित है, जो कि अब कथित तौर पर बंद हैं।