भारत में कोरोना संक्रमण की दर सबसे तेज़, अगस्त अंत तक हो सकते हैं 44 लाख केस
नई दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण (corona infection) की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश में रोजाना कोरोना के नए मरीज मिलने की औसत दर 3.6 प्रतिशत हो गई है। जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। यानी भारत में अब सबसे तेज रफ्तार से नए मरीज की संख्या बढ़ रही है। सबसे ज्यादा 39 लाख मरीजों वाले अमेरिका में यह दर भारत से आधी यानी 1.8% बनी हुई है।
19 दिन में हुए दोगुने मरीज़
भारत में एक जुलाई से 19 जुलाई के बीच 5 लाख 37 हजार नए मरीज मिले। करीब इतने ही मरीज 30 जनवरी से 30 जून तक चार महीने में मिले थे। देश में 8 जुलाई तक नए मरीजों का आंकड़ा एक बार भी 25 हजार से ऊपर नहीं गया था, लेकिन अब रोज करीब 40 हजार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इसी के साथ अब भारत में मरीज दोगुने होने में (doubling rate) सिर्फ 19 दिन लग रहे हैं। एक महीने पहले तक 25 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही थी।
8 अगस्त तक 22 लाख
अब तक देश में 11 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस हिसाब से 8 अगस्त तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख तक पहुंच सकती है। यह रफ्तार कम नहीं हुई तो अगस्त के अंत तक देश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 44 लाख के पार जा सकता है।