पाकिस्तान में बनेंगी अब तेज़ विकटें, नए चीफ सेलेक्टर ने दिए संकेत
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता शाहिद खान अफरीदी ने कहा है कि जब तक हम पुरानी सोच से नहीं निकलेंगे, हम नंबर एक नहीं बन पाएंगे. नेशनल स्टेडियम कराची पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह एक अलग योजना के साथ जाने की कोशिश करेंगे, हम ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका जैसा विकेट बना सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मालूम हुआ है कि नसीम शाह पूरी तरह से फिट नहीं हैं, शाहनवाज 2 साल से साथ रहे हैं, उन्हें मौका कब देंगे? शाहिद आफरीदी ने कहा कि बाबर आजम को शीर्ष कप्तान बनाने आए हैं।
मीर हमजा को टीम में शामिल करने की बात पर शाहिद अफरीदी ने कहा कि शाहीन अफरीदी नहीं है इसलिए मीर हमजा को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ी लगातार खेल रहे हैं, वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है, सीनियर्स को बेंच पर मौका मिलना चाहिए.
वहीँ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि क्रिकेट बोर्ड में बदलाव का असर पेशेवर खिलाड़ियों पर नहीं पड़ता है। कराची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बाबर आजम ने कहा कि मुझसे नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को लेकर भी चर्चा हुई.
उनका कहना है कि तीन-चार दिनों में चीजें बदल गई हैं, हमारा काम ग्राउंड पर प्रदर्शन करना है। बाबर आजम ने कहा कि वह मुख्य चयनकर्ता से चर्चा कर मैच की अंतिम एकादश तय करेंगे और कोशिश करेंगे कि सीरीज की शुरुआत अच्छी हो. कप्तान ने कहा कि वह वही करेंगे जो टीम के लिए सबसे अच्छा होगा, टीम में एकता है, खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैदान में विरोधी की स्थिति देखकर ही रणनीति अपनाई जाती है, बाहर से ऐसा लगता है कि ये करना चाहिए और वो करना चाहिए. बाबर आजम ने ये भी कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन टीम खिलाई जाती है, टेस्ट मैच में एक गलती सबकुछ बदल देती है.