नए वाहनों के लिए पंजीकरण से पहले FASTag की डिटेल ज़रूरी
नई दिल्ली: सरकार ने पूरे देश में नए वाहनों के पंजीकरण (registration) से पहले और राष्ट्रीय परमिट (national permit) वाले वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करते वक्त फास्टैग (FASTag) विवरण लेने का फैसला किया है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनआईसी (NIC) से नए वाहनों के पंजीकरण से पहले और राष्ट्रीय परमिट वाले वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करते वक्त फास्टैग (FASTag) विवरण लेना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
मंत्रालय ने एनआईसी को लिखे एक पत्र में कहा है कि वाहन (वीएएचएएन) पोर्टल के साथ राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) को पूरी तरह जोड़ दिया गया है और यह 14 मई को एपीआई (API) के साथ लाइव हुआ है। वाहन प्रणाली अब वीआईएन/ वीआरएन के माध्यम से फास्टैग पर सभी जानकारी हासिल कर रही है। इस पत्र की कॉपी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई है।