मतगणना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए तैयार रहें किसान: राकेश टिकैत
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज सोमवार को हो रहा है. अब 10 मार्च को वोटों की गिनती होनी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि मतगणना में फर्जीवाड़ा हो सकता है, जिसको रोकने के लिए किसानों को तैयार रहना चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी की बिल्कुल आशंका है, ये गिनती में गड़बड़ी करेंगे, ये हारे हुए कैंडिडेट को जीत का सर्टिफिकेट देंगे. इसलिए जनता को निगाह रखनी होगी.
राकेश टिकैत रविवार को मुजफ्फरनगर की नवीन मंडी पहुंचे. यहां वोटिंग सेंटर के पास बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हमने वोट दे रखी है. हम तो यहां (मुजफ्फरनगर, नवीन मंडी) अपनी वोट को देखने आये हैं कि वो कहां बंद है. और इधर सब्जी मंडी है, उसे देखने आये हैं कि उसकी क्या हालत है.’
उन्होंने आगे किसानों से अपील की है कि दो दिन किसान अपनी छुट्टी रखें. अपनी निगाह रखें. वह बोले कि दो दिन गन्ना किसानों की दो दिन ज्यादा पर्चियां आएंगी. बिजली भी ठीक-ठाक रहेगी. लेकिन किसानों को ट्रैक्टर लेकर इधर (वोटिंग सेंटर्स) भी निगाह रखनी चाहिए. जिला पंचायत में सरकार ने गड़बड़ की थी, इसमें भी गड़बड़ी हो सकती है.
राकेश टिकैत ने जनता से अपील करते हुए ये भी कहा कि हार-जीत किसी की भी हो, सभी शांति रखें, कोई जुलुस ना निकाले बल्कि शांतिपूर्वक सीधे अपने घर जाएं.
बता दें कि यूपी में आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. अब 10 मार्च को नतीजे आएंगे. यूपी के साथ-साथ उसी दिन पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा के भी नतीजे आएंगे.