किसानों का कर्ज़ा माफ़, सबका बिजली बिल हाफ, यूपी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्राएं शुरू
प्रियंका ने किया सात प्रतिज्ञाओं का एलान, हर वर्ग को खुश करने की कोशिश
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
जैसे जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहा कांग्रेस पार्टी में उत्साह और बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस महासचिव ने पूरे चुनावी अभियान की बागडोर संभाल रखी यही और उनके हर क़दम से, हर घोषणा से विरोधी पार्टियों में हलचल मची हुई है. प्रियंका गाँधी चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने की प्रतिज्ञाओं का जो दौर शुरू किया वह आज बाराबंकी में पूरा हुआ जहाँ उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सात प्रतिज्ञाओं की घोषणा की. इन प्रतिज्ञाओं में महिला, किसान, मज़दूर, बेरोज़गार, आम नागरिक सभी को शामिल किया गया है.
कांग्रेस महासचिव कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञाओं के बार में बताते हुए कहा कि महिलाएं जब तक आगे नहीं बढ़ेंगी, जब तक राजनीति में पूरी तरह से महिलाओं की भागीदारी नहीं होगी तब तक जो समस्याओं से मेरी बहने जो हर रोज लड़ती हैं, जिन संघर्षों का सामना करती हैं, वे समस्याएं हम कभी दूर नहीं कर पाएंगे।
- 40 फीसदी टिकट महिलाओं को, लड़कियों और छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी
- किसानों का पूरा कर्जा माफ
- 25 सौ में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
- बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
- दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, प्रभावित गरीब मज़दूरों को 25 हज़ार रूपये
- 20 लाख को सरकारी रोजगार
- संविदा कर्मियों का नियमितीकरण
प्रियंका ने इस मौके पर कहा कि महिलाओं के कांग्रेस पार्टी एक अलग से घोषणा पात्र जारी करेगी जो एक हफ्ते में आ जायेगा। इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने खेत में बैठकर ग्रामीण महिलाओं के साथ चौपाल भी लगाई। उनको समस्याओं को जाना और राजनीति के मतलब भी सिखाये।