किसानों को पीएम मोदी के एलान पर भरोसा नहीं
संसद में कृषि कानून रद्द होने तक जारी रहेगा आंदोलन: राकेश टिकैत
तौक़ीर सिद्दीक़ी
तीन कृषि कानूनों को लेकर पिछले लगभग एक वर्ष से पूरे देश में आंदोलनरत किसानों को आज उस समय बड़ी जीत हासिल हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की एकता के आगे झुकते हुए तीनों काले कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करनी पड़ी.
भले ही प्रधानमंत्री ने कृषि कानून वापसी की घोषणा कर दी हो और किसानों से आंदोलन ख़त्म कर वापस लौटने की अपील की हो लेकिन किसानों को अब भी उनकी बात पर विशवास नहीं है तभी तो किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक संसद में तीनों काले कृषि कानून का विधेयक वापस नहीं हो जाता, किसानों का आंदोलन ख़त्म नहीं होगा।
राकेश ने पीएम मोदी की घोषणा के बात ट्वीट किया “आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे.
टिकैत का यह ट्वीट दर्शाता है कि किसानों का अपने प्रधानमंत्री पर विशवास ख़त्म हो चूका है.