तीसरी बार विधायक बनने की राह पर बढ़ते फरीद महफूज़, मिल रहा ज़बरदस्त समर्थन
रामनगर बाराबंकी:
विधानसभा क्षेत्र 267 राम नगर का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके फरीद महफूज़ किदवाई तीसरी बार रामनगर विधानसभा से किस्मत आजमा रहे है।
पूर्व मंत्री फ़रीद ने रामनगर के तासीपुर,अमनियापुर (कोटवा धाम), अद्रा, मरोचा, रानीपुरवा, डीह, पासिंनपुरवा, सिरौलीगुग, शेखपुरटूटरु, परसा, माफी, ढकवा, अमराकटहरा, अलीनगर, रखोना, सेंधवा, पूरनिया, मरकामऊ आदि विभिन्न गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों से जनसंपर्क करते वोट एवं समर्थन की अपील की
इस मौके पर फ़रीद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी किया है जिसमे गरीबों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है।
जिसमे पुरानी पेंशन बहाली,300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली,दो पहिया वाहन को फ्री पेट्रोल,किसानों के लिए डाया और यूरिया खाद फ्री,गैस सिलेंडर फ्री,जब तक सरकार रहेगी गरीबों को मुफ्त राशन वितरण के अलावा ऐसी अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को घोषित किया गया है।
सपा की सरकार बनते ही इन घोषित सभी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। आप सभी इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए जात-पात, भेद भाव छोड़ कर सपा के साईकिल निशान पर अपना मतदान करें और सपा को जीताकर अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनायें तभी उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकेगा।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा,जिला पंचायत सदस्य विजय यादव,ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार यादव, जिला सचिव अमरिंदर सिंह,जिला सचिव अजीत सिंह,प्रधान राकेश सिंह,पूर्व प्रधान राम सूरत यादव,विनोद गौतम,पूर्व प्रधान प्रेम यादव,जिला सचिव प्रेम यादव ,अखिलेश यादव,हाजी मुश्ताक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।