लखनऊ:
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस बात की जानकारी खुद उनकी बेटी सुमैया राणा ने दी है। सुमैया ने वीडियो बनाकर पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी, लेकिन अब तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो में उन्होंने लोगों से उनके पिता के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने की अपील की है.

सुमैया ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पिचा की तबीयत खराब है. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि अगले 72 घंटे पिता के लिए काफी मुश्किल हैं. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। उम्मीद है पापा जल्दी ठीक हो जाएंगे।

मुनव्वर राणा की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है. इससे पहले भी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एसजीपीजीआई, लखनऊ में भर्ती कराया गया था और इससे पहले उनका इलाज दिल्ली में भी हुआ था. बता दें कि मुनव्वर राणा को किडनी की समस्या है। जिसकी वजह से उनका लंबे समय से डायलिसिस चल रहा है।

बता दें कि मुनव्वर राणा देश के मशहूर शायर और शायर हैं। उन्हें उर्दू साहित्य के लिए 2014 साहित्य अकादमी पुरस्कार और शहीद शोध संस्थान द्वारा 2012 माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया था। बता दें कि देश में बढ़ती असहिष्णुता के चलते उन्होंने कोई भी सरकारी अवार्ड नहीं लेने का संकल्प लिया है.