फ़र्ज़ी टूल किट मामला: पात्रा और नड्डा के खिलाफ कांग्रेस दर्ज कराएगी केस
नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ फर्जी टूलकिट का प्रचार करने का आरोप लगाया है और कहा कि वो इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराएगी।
भाजपा बेशर्मी से कर रही है जालसाजी
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अनुसंधान विभाग के अध्यक्ष राजीव गौड़ा ने एक ट्वीट में कहा, “भाजपा कोविड कुप्रबंधन पर एक नकली टूलकिट का प्रचार कर रही है । इसे एआईसीसी अनुसंधान विभाग को सौंप रही है। हम भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी के लिए एफआईआर दर्ज कराएंगे। जब हमारा देश कोविड से तबाह हो रहा है, तो राहत देने के बजाय, भाजपा बेशर्मी से जालसाजी कर रही है। ”
महामारी रोकने की जगह फर्जी टूलकिट फैला रहे हैं भाजपाई
इसके अलावा भी कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं ने भी इस मसले पर बीजेपी को घेरा। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला, सुप्रिया ने कहा कि बीजेपी की ट्रोल आर्मी इस तरह का प्रोपगेंडा फैला रही है। जब देश और सरकार को महामारी से लड़ना चाहिए, तब उनकी पार्टी और नेता फर्जी टूलकिट फैलाने में लगे हुए हैं।
दर्ज होगा मुकदमा
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि हम भाजपा अध्यक्ष, जे.पी.नड्डा और उनके प्रवक्ताओं पर तो मुक़दमा दर्ज करवा ही रहे हैं पर जान लें कि इन कुकृत्यों से सच नहीं छुपे।
कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश
गौरतलब है कि मंगलवार को संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने एक कथित टूलकिट को दिखाया। संबित पात्रा ने इस दौरान कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की।