यूगांडा में भी मिली नकली कोविशील्ड वैक्सीन, WHO ने दी चेतावनी
टीम इंस्टेंटखबर
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने भारत और यूगांडा में नकली कोविशील्ड वैक्सीन लगाए जाने को लेकर चेतावनी दी है। WHO को हाल ही में नकली वैक्सीन के बारे में रिपोर्ट मिली थी। इस बारे में WHO ने बताया, “कोविशील्ड की वास्तविक मैन्युफैक्चरर सीरम इंस्टीट्यूट ने भी इसकी पुष्टि की है। भारत और यूगांडा में ऐसी वैक्सीन मिली हैं।”
यूगांडा में नकली वैक्सीन 5 ml की डोज में मिली है जिसका बैच नंबर और एक्सपायरी गलत थी। भारत में 2ml की 4 डोज के वायल में नकली वैक्सीन का पकड़ी गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऐसे वायल नहीं बनाती। WHO के ग्लोबल सर्वेलांस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम ने इन जाली वैक्सीन को पकड़ा है। ये वैक्सीन अधिकृत वैक्सीन प्रोग्राम के बाहर सप्लाई की जाती हैं।
नकली दवाएं और वैक्सीन दक्षिण एशिया और अफ्रीका के देशों में एक बड़ी समस्या है। WHO ने कहा, “कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन में से कुछ के नकली होने से स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा खतरा है। ऐसी वैक्सीन की पहचान कर इन्हें हटाना जरूरी है जिससे मरीजों को नुकसान से बचाया जा सके।”