फैजाबाद रेलवे जंक्शन अब हुआ अयोध्या कैंट, योगी ने बदला नाम
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शहरों, स्थानों, रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का बड़ा शौक है, इस कड़ी में अब उन्होंने फैज़ाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर “अयोध्या कैंट” रख दिया है. मोदी सरकार से भी इसकी अनुमति मिल चुकी है.
सीएमओ कार्यालय की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला लिया है।
बता दें कि यूपी में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राज्य सरकार कई अहम फैसले ले रही है और इसकी कड़ी में राज्य सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने का फैसला किया है।
दरअसल योगी सरकार सत्ता में आने के बाद अब तक कई जिलों के नाम परिवर्तित कर चुकी है। राज्य में योगी सरकार आने के एक साल बाद ही फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या हो गया था। इसके साथ ही भाजपा सरकार ने राज्य के मुगलसराय का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर किया था।