बैतुल मुक़द्दस में अतिवादियों के फ्लैग मार्च के दुष्परिणाम भुगतने होंगे: हमास नेता
तेहरान: हमास के एक नेता ख़ालिद अलबत्श ने कहा है कि बैतुल मुक़द्दस में अतिवादियों की ओर से निकाली जाने वाली फ्लैग मार्च के जो भी दुष्परिणाम होंगे वह नफताली बेनेत की सरकार को भुगतने होंगे।
फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के नेता अलबत्श ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि द्वेष फैलाने वाले फ्लैग मार्च को निकालने के लिए बेनेत के मंत्रीमण्डी की ओर से बल दिया जाना, डेढ अरब से अधिक मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
उन्होंने कहा कि पहले नेतनयाहू और अब बेनेत अकारण ही निर्दोष लोगों के ख़ून बहाने पर आमाद हैं। हमास के इस नेता का कहना था कि इस रैली के कारण मुसलमानों और ईसाइयों दोनों के अधिकारों का हनन होगा।
हमास के नेता अलबत्श ने मुसलमानों और ईसाइयों के पवित्र स्थल में उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने वाले इस काम के प्रति इस्राइलियोंको सचेत किया है। अतिवादी इसरायली मंगलवार को इस्राईल के समय के अनुसार 17ः30 पर फ्लैग मार्च निकालना चाहते हैं जिसका विरोध फ़िलिस्तीनी आरंभ से करते आए हैं। फ़िलिस्तीनी गुटों ने एक संयुक्त बयान जारी करके फ़िलिस्तीनियों से अपील की है कि वे फ्लैग मार्च का डटकर मुक़ाबला करें।
ज्ञात रहे कि अतिवादी इस्राइलियों की ओर से निकाली जा रही इस रैली के नतीजे में बैतुल मुक़द्दस में अरबों और मुसलमानों से यहूदियों की भीषण झड़पों की संभावना पाई जाती है।