खूबसूरत यादों के साथ एक्सप्रेशन यूथ फेस्ट-2023 का समापन
लखनऊ:
शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में दो दिवसीय ‘एक्सप्रेशन यूथ फेस्ट-2023’ ‘वो सुबह हमीं से आएगी’ थीम की खूबसूरत यादों के साथ विदा हो गया।
कल्चरल कमेटी की समन्वयक प्रो0 जर्रीन जे़हरा रिज़वी ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय ‘एक्सप्रेशन यूथ फेस्ट-2023’ का आयोजन ‘वो सुबह हमीं से आएगी’ थीम के साथ 09 और 10 जनवरी, 2023 को किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय, ऐरा विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय समेत शहर के 13 अन्य संस्थानों के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने फोटोग्राफी, म्यूरल आर्ट, सेल्फी कान्टेस्ट, डिबेट, त्वरित सम्भाषण, फिल्म रिव्यू, कविता लेखन, स्लोगन राइटिंग, कैलीग्राफी, रंगोली, कोलाॅज मेकिंग और एसयूपीडब्ल्यू, गज़ल, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, मेंहदी, कार्ड मेंकिंग, नुक्कड़ नाटक और शार्ट फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दस से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया। कार्ड मेकिंग में ऐरा विश्वविद्यालय, डिबेट में गुरूनानक, रंगोली में करामत हुसैन, फाटोग्राफी में नेशनल, फिल्म रिव्यू में एसजेएनएमपीजी, मेंहदी में इस्लामिया कालेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं फोटोग्राफी और कविता लेखन में लखनऊ विश्वविद्यालय, फिल्म रिव्यू और कोलाॅज में अवध गल्र्स कालेज की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नुक्कड नाटक, शार्ट फिल्म, गज़ल, कोलाॅज, फेस पेंटिंग, पोस्टर मेंकिंग, एसयूपीडब्ल्यू, त्वरित सम्भाषण, म्यूरल आर्ट, सेल्फी कान्टेस्ट, कविता एवं स्लोगन लेखन और कैलीग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिया कालेज इस यूथ फेस्ट का विजेता रहा।
सेक्रेटरी, मजलिए-ए-उलेमा, मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि शिया काॅलेज अपनी स्थापना के समय से ही बच्चों के अन्दर की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम करता आ रहा है। आज जिस प्रकार इस कार्यक्रम में बच्चियों ने बड़े पैमाने पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है और यूथ फेस्ट की थीम ‘वो सुबह हमीं से आएगी’ को पूर्ण रूप से चरित्रार्थ कर दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए कल्चरल कमेटी के माध्यम से एक्सप्रेशन यूथ फेस्ट कार्यक्रम में आने वाले समय में नई प्रतियोगिताओं कोे सम्मिलित कर कम से कम इसे तीन दिवसीय किया जायेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो0 एस0 शबीहे रज़ा बाक़री ने बताया कि दो दिवसीय एक्सप्रेशन्स यूथ फेस्ट का अगले साल मिलने के वादे के साथ विदा हो गया। वहीं तीन दिवसीय खतीब-ए-अकबर अन्र्तमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आज दूसरा दिन था जिसमें कुल दो मुकाबले खेले गए। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय ने मुमताज पीजी कालेज को 34 रन से विद्यांत कालेज ने शिया पीजी कालेज को 33 रन से हराया। कल पहला मैच लखनऊ विश्वविद्यालय व एसजेएनएमपीजी काॅलेज के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा और इसके बाद फाईनल मुकाबला दोपहर 2 बजे से होगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रो0 जर्रीन जे़हरा रिज़वी एवं डाॅ0 निशात फा़तिमा ने किया। इस मौके पर बोर्ड के सदस्य डाॅ0 सरवत तक़ी, निदेशक आईक्यूएसी डाॅ0 एम0एम0 अबु तैय्यब, वित्त एवं सम्पत्ति अधिकारी डाॅ0 एम0एम0 एज़ाज़ अब्बास, प्रो0 समीना शफ़ीक, प्रो0 बी0 बी0 श्रीवास्तव, प्रो0 सरताज़ शब्बर रिज़वी, निदेशक एससीडीआरसी, डाॅ0 प्रदीप शर्मा, डाॅ0 फ़रहा एम रिज़वी, डाॅ0 अमित राय, डाॅ0 सीमा राना, डाॅ0 मोहम्मद अली, डाॅ0 फैज मुज़तबा, डाॅ0 मुनेन्द्र सिंह, डाॅ0 नफीस हासिम रिज़वी, डाॅ0 अम्बर हसन, डाॅ0 फैज़ मुज़तबा, डाॅ0 मसूद अब्दुल्लाह, डाॅ0 राॅबिन वर्मा आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ कल्चरल कमेटी के वालिंटियर्स एवं भारी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।