बहराईच: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, तीन गिरफ्तार
खैरीघाट व मोतीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बलरामपुर मे विस्फोटक बरामद होने के बाद हरकत में आयी जिले की पुलिस
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: पड़ोसी जनपद बलरामपुर में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद पुलिस कप्तान डा0 विपिन कुमार मिश्र ने जिले की पुलिस को अलर्ट कर विस्फोटक पदार्थ में संलिप्त लोगो को दबोचने के निर्देश दिये। पुलिस कप्तान के निर्देश के क्रम में खैरीघाट थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री करामद कर दो आतिशबाजो व मोतीपुर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री बरामद कर एक आतिशबाज को गिरफ्तार किया।
पुलिस कप्तान डा0 विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ को लेकर चलाये गये अभियान में खैरीघाट थाने की पुलिस ने बरदहा बाजार से करीब 8 किमी0 की दूरी पर दबिश देकर अब्दुल सत्तार व सद्दाम हुसैन निवासी बरदहा बाजार को दबोचकर करीब दो किग्रा बारूद, पांच किग्रा सफेद दानेदार विस्फोटक, 950 शक्तिशाली गोले, चार किग्रा पलीता व गोले बनाने की अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने दोनो आरोपियो को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल रवाना कर दिया। पुलिस टीम में थाने के प्रभारी पंकज कुमार सिंह, एसआई अशोक कुमार व जीतेन्द्र कुमार दीक्षित सहित पुरूष व महिला आरक्षी सम्मिलित रहे।
श्री मिश्र ने बताया कि मोतीपुर पुलिस ने ग्राम गोपिया में दबिश देकर शरीफ अहमद पुत्र मुस्तफा निवासी गोपिया को गिरफ्तार उसके पास से विस्फोटक निर्माण व निर्मित सामग्री बरामद की गई। मोतीपुर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल रवाना कर दिया। पुलिस टीम में उ0नि0 अशोक कुमार, हे0कां0 उमाशंकर तिवारी, कां0 विनय कुमार व म0कां0 सरिता यादव शामिल रही।