एक्सपर्ट्स ने समझाया एलन सिस्टम, मेगा ओरियंटेशन में शामिल हुए 4 हजार स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स
लखनऊ।
इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर में विख्यात एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत के साथ ही लखनऊ के स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स में उत्साह नजर आ रहा है। आगामी दिनों में शुरू होने जा रहे बैच के लिए एलन लखनऊ का मेगा ओरियंटेशन सेशन मंगलवार को इकाना इंडोर स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम में 4 हजार से अधिक स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स शामिल हुए। इस अवसर पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी व सीईओ नितिन कुकरेजा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के बाद हुई। इसके बाद एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 35 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए प्रजेन्टेशन दिया गया।
इस अवसर पर निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी ने कहा कि एलन का ध्येय शिक्षा के साथ संस्कार है। एलन के नाम में कॅरियर शब्द जुड़ा हुआ है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण के साथ बेहतर इंसान बनाना है, जिससे वे परिवार, समाज और देश की सेवा के लिए तैयार हो सकें। एलन दृढ़ संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। लखनऊ में बहुत समय बाद कदम रखा लेकिन पूरी तैयारी और तत्परता के साथ शुरुआत की। हमारा ध्येय है कि जिस तरह एक पौधे को बढ़ने के लिए खाद, प्रकाश और पानी चाहिए उसी तरह एक विद्यार्थी को जो सकारात्मक माहौल और श्रेष्ठ शिक्षा चाहिए वो उपलब्ध करवाएं और हम इस अवसर पर ये विश्वास दिलाते हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि लखनऊ में हो रहे इस सेशन से स्पष्ट हो गया कि विद्यार्थियों के विश्वास और अभिभावकों के साथ से हम आगे बढ़ रहे हैं। हम यहां विद्यार्थी और अभिभावकों को विश्वास दिलाने आए हैं कि श्रेष्ठ शिक्षा देने का हमारा संकल्प बरकरार रहेगा। जेईई हो या नीट और अन्य कोर्सेज एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट विद्यार्थियों का कॅरियर बनाने के लिए दिल से कोशिश करेगा। ऑफलाइन हो या डिजिटल व ऑनलाइन हर तरह से स्टूडेंट्स को और अधिक सुविधाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम में जोनल हेड वाइस प्रसीडेंट अमित मोहन अग्रवाल ने एलन लखनऊ के कैम्पस और यहां स्टूडेंट्स को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बेस्ट फेकल्टीज स्टूडेंट्स का कॅरियर बनाएगी। इसके साथ ही आगामी बैचेज व अन्य गतिविधियों के बारे में बताया।