मंहगा हुआ अमूल दूध, 2 रुपये प्रति लीटर का इज़ाफ़ा
अमूल का दूध महंगा हो गया है. अमूल के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. यह इजाफा 1 जुलाई से सभी ब्रांड्स में लागू होगा. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कीमत को करीब एक साल और सात महीनों के अंतर के बाद बढ़ाया जा रहा है, जो उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी की वजह से जरूरी हो गया था.
GCMMF, जो अमूल ब्रांड के दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है, उसके मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढी ने कहा कि अमूल दूध की कीमतों में पूरे भारत में कल से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि नई कीमतें अमूल दूध के सभी ब्रांड्स जैसे गोल्ड, ताजा, शक्ति, टी स्पेशल के साथ गाय और भैंस के दूध पर भी लागू होंगी. सोढी ने कहा कि दूध की कीमत में बढ़ोतरी खाद्य महंगाई में इजाफे की वजह से जरूरी हो गई थी.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पैकेजिंग की कीमत में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. परिवहन की कीमत 30 फीसदी तक बढ़ी हैं. ऊर्जा की कीमत 30 फीसदी बढ़ी हैं, जिससे इनपुट की लागत में इजाफा हुआ है.