हर कार्यकर्ता को सम्मान और हक मिले, यही है कांग्रेस की परंपरा: अविनाश पाण्डेय
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौसलों से संभव हो पाई ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’- अजय राय
लखनऊ
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पूर्व राज्यमंत्री डॉ0 सीपी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ के आज अन्तिम दिन पदयात्रा आज राजधानी के रकाबगंज से शुरू हुई और शहीद स्मारक पर जाकर सम्पन्न हुई।
प्रवक्ता ने बताया कि शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव एवं नवनियुक्त प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पाण्डेय जी ने कहा कि जिस तरह से यह केन्द्र की मोदी सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है और एक अघोषित सा आपातकाल देश में लगा रखा है, उसके खिलाफ खडे होने का वक्त आ गया है। जननायक श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जो आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रही है उस यात्रा में हम सबको शामिल होकर उसे सफल बनाना है और लोकतांत्रिक विचारों की इस लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाना है। पिछले 18 दिन से चल रही यूपी जोड़ो यात्रा के बाद जो जन समस्याएं देखने में आयी उन्हें एक प्रतिवेदन का रूप देकर योगी सरकार को प्रेषित किया जायेगा और अविलम्ब उनके समाधान की मांग की जायेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 सीपी राय ने बताया कि श्री पाण्डेय ने 10 जन समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों की समस्या, उनका शीघ्र भुगतान, किसानों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ हो, बंद चीनी मिलों को पुनः शुरू किया जाये, कमजोर परिवार की महिलाओं को 6000 रूपये प्रतिमाह न्यून्तम आय दी जाये, जातिगत जनगणना हो एवं रिक्त पड़े सरकारी पदों को तत्काल भर्ती की जाये।
प्रवक्ता डॉ0 सीपी राय ने बताया कि अपने सम्बोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी पूरी यात्रा में शामिल रहे यूपी जोड़ो यात्रा के यात्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप के हौसले के बिना यह यात्रा संभव न होती। उन्होंने शहीद स्मारक पर उपस्थित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि यहां से यह संकल्प लेकर जाये कि 2024 में जब तक इस तानाशाही मोदी सरकार को उखाड़ नहीं फेंकेगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब ही इस देश की वास्तविक पहचान है।
सांसद प्रमोद तिवारी जी ने कहा कि हमें अभी से ही ताकत के साथ युद्ध स्तर पर जुट जाना है, और संगठन को मजबूत करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करनी है।
पूर्व सांसद श्री पी0एल0 पुनिया ने कहा कि हम लोगों को एक जुझारू एवं संघर्षशील अध्यक्ष मिला है हमें इनके कंधे से कंधा मिलाकर चलना है और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत जी ने कहा कि यह समापन नहीं है, यह शुरुआत है जो आगे चलकर श्री राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा में तब्दील हो जाएगी और यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संघर्ष एवं बलिदान की पार्टी है हम किसी भी तानाशाह के जुल्म के आगे झुकने वाले नहीं है।
विधायक श्री वीरेन्द्र चौधरी जी इस यात्रा की सफलता का सारा श्रेय हमारे कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को दिया। इसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापित कर यात्रा के समापन की घोषणा की।
संचालन राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी उत्तर प्रदेश श्री धीरज गुर्जर एवं तौकीर आलम जी ने किया।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ सीपी राय ने बताया कि इसके पूर्व पदयात्रा रकाबगंज से शुरू होकर सुभाष मार्ग होते हुए रानी गंज पहुंची जहां प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान ने तथा यात्र के नाका हिंडोला पहुंचने पर प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। तदपश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हिंडोला स्थित गुरूद्धारे में माथा टेका यहां से यात्रा बांसमण्डी चौराहे होते हुए चारबाग पहुंची, जहां बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से यात्रा हुसैनगंज तिराहे पहुंची जहां यात्रा का भव्य स्वागत विधि प्रकोष्ठ एवं इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। तिराहे पर ही स्थित महायोद्धा महराणा प्रताप जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा बर्लिंग्टन, कैसरबाग होते हुए परिवर्तन चौके पहुंची जहां प्रदीप सिंह जी के नेतृत्व में स्वागत हुआ साथ ही महर्षि बाल्मीकि जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया पदपश्चात आगे बढ़ते हुए स्वास्थय भवन चौराहे पहुंची जहां पर स्थित हनुमान मंदिर पर पूर्जा अर्चना की गई। यहां से यात्रा गांधी भवन पहुची जहां राष्टपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तदोपरान्त यात्रा अपने समापन स्थल शहीद स्मारक पहंुची जहां प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।