जीतकर भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुए चोकर्स
अदनान
बड़े टूर्नामेंट की अगर किसी टीम को बदकिस्मत कहा जा सकता है तो वह दक्षिण अफ्रीका, शायद इसीलिए उन्हें चोकर्स कहा जाता है. टी 20 विश्व कप के सुपर 12 दौर के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए इंग्लैंड की टीम को 131 या उससे कम रनों पर आउट करना था मगर इंग्लैंड की टीम ने 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 179 बना लिए. इंग्लैंड ने मैच 10 रनों से जीत लिया और साउथ अफ्रीका की मैच जीतकर भी हार गयी.
इस ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीनों टीमों के 8-8 पॉइंट रहे और सेमीफाइनल टीम का फैसला नेट रन रेट पर हुआ जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी। इंग्लैंड ने ग्रुप में टॉप किया और संभवतः सेमीफाइनल में उसका मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड या भारत से होगा।
मैच की ख़ास बात रबाडा की हैटट्रिक हुई. यह हैट्रिक मैच के आखरी ओवर में बनी, सीमित ओवर की क्रिकेट में यह किसी भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ की पहली तिकड़ी है.
इस अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 190 जैसा पहाड़ स्कोर खड़ा किया था, मैच में जीत भी हो गई लेकिन वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. उसके लिए इंग्लैंड का 131 से कम स्कोर पर आउट होना जरूरी था, लेकिन इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच जीत जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली, इंग्लैंड 179 रन ही बना पाया.