वैक्सीन लगवाने के बाद भी भारत में अबतक ढाई लाख से ज़्यादा लोग हुए कोरोना संक्रमित
टीम इंस्टेंटख़बर
भारत में अबतक कुल 2 लाख 58 हजार 560 लोगों में टीका लेने के बाद संक्रमण हुआ है. इसमें टीके की पहली डोज के बाद 1 लाख 71 हजार 511 और दूसरी डोज के बाद 87 हजार 49 लोगों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक देश के टीकाकरण अभियान में शामिल तीनों टीकों कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. इन तीनों टीकों में पहली और दूसरी डोज के बाद भी ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. कुल टीके का 0.048% ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन अब तक रिपोर्ट हुआ है.
देश में कोरोना के मामले आज फिर 40 हजार के पार आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 40,120 नए मामले दर्ज हुए हैं और 585 लोगों की मौत हुई है.