इटावा एसपी सिटी को भाजपा नेता ने मारा थप्पड़, शिकायत करते वीडियो हुआ वायरल
अफ़्फ़ान
लखनऊ: यूपी के पंचायत चुनाव में आज तमाम जिलों से हिंसा, पथराव, गोलीबारी और बीडीसी सदस्यों की धर-पकड़ की ख़बरों के बीच इटावा के एसपी सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मोबाइल पर अपने सीनियर को बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें भाजपा के लोगों ने थप्पड़ मारा.
इस वायरल वीडियो में इटावा में मतदान केंद्र के पास हुई हिंसा के बाद एसपी सिटी प्रशांत कुमार अपने सीनियर को बता रहे हैं कि ‘ये तो पूरा पत्थर, ईंट लेकर आए हैं. सर इन्होंने मुझे भी थप्पड़ मारा है. ये लोग बम भी लेकर आए थे. भाजपा वाले, विधायक और जिलाध्यक्ष.’
इसी बीच एसपी सिटी और भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे के बीच बहस भी दिखती है. जिलाध्यक्ष एसपी से कहते हैं, ‘करा तो आप ही रहे हैं सब’. इस पर एसपी सिटी ने कहा कि ‘सर मुझे थप्पड़ मार रहे हैं सब’ तो भाजपा जिलाध्यक्ष कहते हैं कि ‘कोई थप्पड़ नहीं मारा रहा.’
इटावा के एसएसपी ने भी माना कि वहां भीड़ ने पत्थरबाजी की और गोलियां चलाई. इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार ने कहा, ‘जो भीड़ थी उनके द्वारा फायरिंग भी की गई. पत्थरबाजी भी की गई है. इसमें सारे पुलिसकर्मी अपना जितना भी कार्रवाई कर सकते थे कर के भीड़ को हटाया.’