ईटी मनी ने पेश किया ग्रेट इंडियन इन्वेस्टमेन्ट फेस्टिवल
त्योहारों के इस सीज़न भारतीयों को बचत और निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में भारत के सबसे बड़े वेल्थ टेक ऐप्स में से एक ईटी मनी ने अपनी तरह के पहले फेस्टिवल ‘ग्रेट इंडियन इन्वेस्टमेन्ट फेस्टिवल’ के लॉन्च की घोषणा की है। इस अनूठी पहल के माध्यम से ईटी मनी यूज़र्स को अच्छी फाइनैंशियल आदतें अपनाने के लिए रिवॉर्ड देगा।
17 दिनों के इस फेस्टिवल के दौरान ऐप अपने यूज़र्स को ईटी मनी जीनियस पर रिवॉर्ड्स और फेस्टिव डिस्काउन्ट देगा, जिसमें अश्योर्ड शॉपिंग वाउचर, लाईफस्टाइल सब्सक्रिप्शन्स, डेली लकी ड्रॉ और बम्पर पुरस्कार शामिल होंगे। ऐसे ही कुछ मेगा पुरस्कारों में नया आईफोन 14 प्लस, आईपैड एयर और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बाईक शामिल हैं। निवेशक अपने परिवार और दोस्तों को रेफरल के ज़रिए अच्छी फाइनैंशियल आदतें अपनाने में मदद करने के लिए रु 2 लाख तक का नकद पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
ईटी मनी का मानना है कि पिछले कई दशकों से यूज़र त्योहारों के सीज़न में खर्च करते आएं हैं और इस तरह के खर्च पर रिवॉर्ड की उम्मीद भी रखते हैं। भारत निवेश की नई संस्कृति को अपना रहा है, ऐसे में उन्हें निवेश और बचत के लिए भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
ग्रेट इंडियन इन्वेस्टमेन्ट फेस्टिवल के लॉन्च पर बात करते हुए मुकेश कालरा, संस्थापक एवं सीईओ, ईटी मनी ने कहा, ‘‘त्योहारों का समय साल का वह समय होता है जब हममें से ज़्यादा लोग लुभावने डील्स और ऑफर्स से आकर्षित होते हैं। हम ऐसे आइटमों पर भी ऑफर्स की उम्मीद रखते हैं जिनकी हमें ज़रूरत नहीं होती। ऐसे में हमारा मासिक बजट बिगड़ जाता है, इसका बुरा असर हमारी भावी फाइनैंशियल योजनाओं और बचत के लक्ष्यों पर भी पड़ता है। भारतीय लोगों को इंटेलीजेन्ट तरीके से निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के मिशन के साथ हम यह इन्वेस्टमेन्ट फेस्टिवल लेकर आए हैं जो उन्हें त्योहारों की शुरूआत के साथ निवेश की स्थायी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। हमें खुशी है कि इस अनूठी पहल के माध्यम से हम लोगों, उनके परिवारों और दोस्तों को सम्पत्ति सृजन की दीर्घकालिक आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करने जा रहे हैं।’