भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से एनरिक नॉर्खिया बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए बुरी खबर है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे चोटों से जूझ रहे हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसमें बताया गया कि एनरिक नॉर्खिया काफी समय से चल रही एक चोट के चलते तीन टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. अभी उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को नहीं लाया गया है. बयान में आगे कहा गया, ‘बदकिस्मती से वह टेस्ट मैच की बॉलिंग के हिसाब से तैयार नहीं हो पाए हैं और विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं. उन्हें रिकवरी पर ध्यान देने को कहा गया है.’ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है.
नॉर्खिया के बाहर होने से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण को गहरा धक्का लगेगा. पिछले कुछ समय से वे टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से थे. कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी के साथ मिलकर वे प्रोटीयाज टीम के पेस अटैक को धार देते थे. नॉर्खिया लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की गेंद फेंकने की काबिलियत रखते हैं. इसके चलते भारतीय बल्लेबाजो को गंभीर समस्या हो सकती थी. भारत का दक्षिण अफ्रीका में उछाल भरी गेंदों के सामने परेशान होने का इतिहास रहा है. नॉर्खिया ने अभी तक 12 टेस्ट, 12 वनडे और 16 टी20 मुकाबले खेले हैं.
साल 2021 में नॉर्खिया बढ़िया फॉर्म में भी रहे हैं. उन्होंने इस साल पांच टेस्ट में 20.76 की औसत से 25 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 37.6 की रही है. उन्होंने दो बार पांच-पांच विकेट लिए हैं और 56 रन देकर छह विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 28 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं. इनमें उन्होंने 47 विकेट लिए हैं. उन्होंने साल 2019 में भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट से डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट नहीं खेला है. अगर वर्तमान सीरीज में खेलते तो देखना होता कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता.