इंग्लैंड की दूसरी पारी 432 रनों पर सिमटी, भारत पर 354 रनों की लीड
अदनान
भारत के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 432 रन पर सिमट गयी. शमी और बुमराह ने जल्द ही ओवर्टन और एंडरसन को चलता कर दिया. ओवर्टन एलबीडब्ल्यू आउट हुए, तो रॉबिंसन को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इस तरह इंग्लैंड ने 354 रन की बहुत ही मजबूत बढ़त लेकर भारत पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया।
आसमान में छाये बादलों के बीच भारतीय बल्लेबाज़ों को मैच बचाने के लिए कुछ लोगों करिश्माई बल्लेबाज़ी करनी होगी। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार और शमी व सिराज ने दो-दो विकेट लिए, तो जडेजा के हिस्से में भी दो विकेट आए.
मैच के दूसरे दिन कप्तान जो. रूट के शतक से मेजबानों ने दो दिन के भीतर ही लॉर्ड्स टेस्ट जीतने वाली टीम विराट पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया था. दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 423 रन बनाकर भारत पर अभी तक 345 रन की बहुत ही मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी. काफी हद तक कहा जा सकता है कि अगर यहां से कोई टीम हारेगी, तो वह एक ही टीम हारेगी और वह भारत ही है.