तीसरा टेस्ट जीत इंग्लैंड ने जमाया सीरीज़ पर क़ब्ज़ा
ओल्ड ट्रैफोर्ड: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मेहमान टीम विंडीज को तीसरे टेस्ट में 269 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड ने 399 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मेहमान टीम 129 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और विंडीज को उसकी पहली पारी में महज 197 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। जिसके कारण वह दूसरी पारी में 172 रनों की बढ़त के साथ उतरा था।
चौथे दिन सोमवार को पूरे दिन का खेल बारिश धुल गया जिसके बाद अंपायरों ने दिन के खेल को समाप्त करने का फैसला कर लिया। दिन की शुरुआत से ही बारिश हो रही थी जिसके कारण किसी भी सत्र में गेंद नहीं फेंकी जा सकी। विंडीज के पास माैका था कि बारिश का फायदा उठाकर किसी तरह आखिरी दिन क्रीज पर निकालकर मैच ड्रा किय जाए, लेकिन स्टुअर्ट ब्राॅड की शानदार गेंदबाजी के आगे कैरिबियाई बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए।
विंडीज ने इंग्लैंड द्वारा दूसरू पारी 226 रनों पर घोषित होने के बाद तीसरे दिन लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया था। उसकी शुरुआत खराब रही थी और उसने दिन का खेल खत्म होने तक अपने दो विकेट 10 रनों पर ही खो दिए थे। जाॅन कैंपबैल 0 और केमार रोच 4 रन ही बना सके। फिर चाैथा दिन बारिश में धुला तो पांचवें दिन ब्राॅड ने फिर घातक गेंदबाजी की। क्रेग ब्रैथवेट 19 जबकि शाई होप 31 रन बनाकर चलते बने। शरमार्ह ब्रूक्स(22) के रूप में 5वां विकेट गिरा। वहीं रोस्टन चेस 7 रन ही बना सके। दूसरी पारी में क्रिस वोक्स के खाते में 5 जबकि ब्राॅड ने 4 शिकार कर टीम को सीरीज जितवाने में भूमिका निभाई। मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट ब्राॅड के नाम रहे जिन्होंने इस दाैरान टेस्ट करियर के 500 विकेट भी पूरे किए।