17 साल के बाद क्रिकेट खेलने पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड की टीम
स्पोर्ट्स डेस्क
देश दशक से ज़्यादा यानि 17 साल के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आज कराची पहुंची. इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज 20 सितंबर को होगा. सीरीज के शुरूआती 4 मैच कराची में खेले जाएंगे तो वहीं अंतिम तीन मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं.
आखिरी बार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर 2005 में आई थी. 2005 के पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड ने टेस्ट और वनडे सीरीज खेला था, जिसमें पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी. इसके अलावा 5 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 3-2 से जीत हासिल करने में सफलता पाई थी.
बता दें कि साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौर पर सीरीज खेलने पहुंची थी तो उस दौरे पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर आतंकवादियों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद श्रीलंका के खिलाडियों को हेलीकॉप्टर से स्टेडियम से निकाला गया था. हालांकि खिलाड़ियों को ज्यादा चोट तो नहीं लगी लेकिन उसके बाद से पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को रोक दिया गाय था. अब पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की धीरे-धीरे वापसी हुई है.
इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स