गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को बड़ी लीड लेने से रोका, दूसरी पारी में रोहित-राहुल की सधी शुरुआत
अदनान
केनिंगटन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा श्रंखला का चौथा टेस्ट दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर बराबरी पर नज़र आ रहा है. भारतीय गेंदबाज़ों ने जहाँ अच्छी गेंदबाज़ी करके इंग्लैंड की पहली पारी की लीड को तीन अंकों में जाने से पहले ही रोक लिया वहीँ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी हुई बल्लेबाज़ी कर लीड से 43 रन निकाल दिए, इंग्लैंड के पास अब भी 56 रन की बढ़त है.
दिन की समाप्ति पर रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में राहुल और रोहित का जोर भी खेले के आखिरी घंटे में विकेट न गंवाने पर रहा. हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज कुछ मौकों पर आउट होने से बहुत ही बाल-बाल बचे, लेकिन भाग्य इन्हें बचाने में सफल रहा विशेषकर रोहित शर्मा के ऊपर भाग्य पहली पारी की तरह ही इस पारी में भी मेहरबान रहा. स्लिप में खड़े रोरी ने रोहित के बल्ले से निकले कैच को अटेम्प्ट ही नहीं किया, बाद में वह ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे थे जैसे उनको गेंद दिखाई नहीं दी. इंग्लैंड ने श्रंखला में अबतक 16 कैच टपकाये हैं जिनमें सबसे ज़्यादा रोरी बर्न्स ने कैच छोड़े हैं.
इससे पहले इसी सेशन के शुरुआती घंटे में इंग्लैंड की पहली पारी 290 पर खत्म हुई. और इस तरह उसने भारत पर पहली पारी में 99 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड को यह बढ़त दिलाने का काम किया नंबर नौ बल्लेबाज क्रिस वोक्स ने, जिन्होंने 60 गेंदों पर तेज 50 रन बनाकर इंग्लैंड को मनौवैज्ञानिक रूप से कहीं ज्यादा मजबूत कर दिया और यह भारतीय बॉलरों की नाकामी ही रही कि वे समय रहते वोक्स को पवेलियन नहीं भेज सके.
आखिरी में भी वह अपनी गलती से रन आउट हुए, लेकिन उससे पहले तक वह अपना काम बखूबी कर चुके थे. वोक्स के अलावा ओली पोप ने भी 81 रन की पारी खेलकर बढ़त में अच्छा योगदान दिया, तो मोइन अली (35) और जॉनी बैर्यस्टो (34) के योगदान को भी अनदेखा नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह वोक्स ही थे, जिन्होंने इंग्लैंड को उम्मीद से बड़ी बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया. भारत के लिए उमेश यादव ने तीन, जबकि जडेजा और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ठाकुर और सिराज को एक-एक विकेट मिला.