पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड का जलवा, टेस्ट सीरीज़ भी जीती
स्पोर्ट्स डेस्क
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में दो-शून्य की निर्णायक बढ़त मिली है। इंग्लैंड की टीम द्वारा दिए गए 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 328 रन बनाकर आउट हो गई।
पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने 94 रनों की पारी खेली, जबकि इमामुल हक ने 60 रनों की पारी खेली. अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद नवाज ने 45 और 45 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 30 रन, अबरार अहमद ने 17 रन और फहीम अशरफ ने 10 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 4 विकेट, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट जबकि जो रूट और जैक लीच ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने मैच में 11 और इंग्लैंड के मार्क वुड ने मैच में 6 विकेट लिए। बता दें कि विश्व कप से पहले खेली गयी टी-20 मैचों की श्रंखला भी इंग्लैंड ने 3-2 से जीती थी.
ये इंग्लैंड की पाकिस्तान में चौथी टेस्ट जीत है. इससे पहले उसने 1961 में लाहौर में. 2000 में कराची में और इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रावलपिंडी में जीत हासिल की थी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को इस सीरीज के दोनों मैचों में हराया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को मार्च में खेले गई सीरीज के तीसरे मैच में मात दी थी. 1959 से ये पहली बार है जब पाकिस्तान को अपने घर में लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार मिली है.
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ऐसी तीसरी टीम बन गई है जिसने पाकिस्तान में एक टेस्ट सीरीज के दो मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ये काम 1959 में किया था.श्रीलंका 1995 और 2000 में ये काम कर चुकी है. भारत ने 2004 में पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों में मात दी थी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम की है. इस हार का घाटा पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी हुआ है और ये टीम 99 प्रतिशत चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है.