17 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड ने जीत से की शुरुआत
कराची
17 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड की टीम ने सात मैचों की टी 20 श्रंखला का पहला मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज़ का आग़ाज़ किया है, इंग्लैंड की जीत के हीरो एलेक्स हेल्स रहे जिनका 29 रनों पर कैच छोड़ना पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ा और वो 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर आउट हुए. मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 158 रन बनाए। डेब्यूटेंट ल्यूक वुड ने 3 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं कप्तान बाबर आजम ने 31 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने काफी दिनों बाद पावर प्ले में एक बढ़िया शुरुआत दी जिसे बाद में आने वाले बल्लेबाज़ बरकरार नहीं रख सके. बाबर और रिज़वान ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 85 रनों की साझेदारी की लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 157 रन ही बना सकी.
जवाब में इंग्लैंड ने 4 गेंद पहले 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स जिन्होंने 3 साल से भी ज्यादा समय बाद टीम में वापसी की थी और अपने कमबैक मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया। हेल्स ने इंग्लैंड के लिए अपना पिछला मुकाबला 10 मार्च 2019 को खेला था। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने 25 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को फतह दिलाने में बड़ा दिरदार अदा किया। पाकिस्तान के लिए हारिस रौऊफ और मोहम्मद नवाज़ ही कुछ प्रभावित कर सके, नसीम शाह की काफी पिटाई हुई.