संकट में इंग्लैंड, जीत से भारत सिर्फ सात विकेट विकेट दूर
चेन्नई: भारत के श्रंखला के दूसरे टेस्ट मेहमान इंग्लैंड की टीम एक शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही है| इंग्लैंड ने 482 रन के विशाल लक्ष्य के सामने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 53 रन बनाये। टीम इंडिया मुकाबले के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 286 रन पर सिमट गई। फिलहाल 4 मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में यह मैच भारत के लिए काफी अहम है।
भारत ने दूसरी पारी में तेज शुरुआत की। सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। गिल 14 रन बनाकर आउट हुए। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने तेजी से अपने विकेट गंवाए। आलम ये रहा कि 106 तक भारत के 6 विकेट गिर चुके थे।
यहां से कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रन जुटाए। कप्तान कोहली 62 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ 49 रन की साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक भी पूरा किया।
रविचंद्रन अश्विन 148 गेंदों में 15 बाउंड्री की मदद से सर्वाधिक 106 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 21 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच और मोईन अली ने 4-4, जबकि ओले स्टोन ने 1 विकेट झटका।
टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली 3 और रोरी बर्न्स महज 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जैक लीच भी बगैर खाता खोले चलते बने। तीसरे दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम ने 3 विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेनियल लॉरेंस (19) और कप्तान जो रूट (2) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 2, जबकि अश्विन ने 1 शिकार कर लिया है।