मोटेरा पिच की शिकायत करने के मूड में इंग्लैंड
अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में पिच को लेकर लगातार बहस चल रही है। पिछले तीनों ही टेस्ट मैच में पिच में जबरदस्त टर्न की वजह से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिली। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए तो तीसरे टेस्ट मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने हथियार डाल दिए। तीसरा टेस्ट मैच महज दो दिन के भीतर खत्म हो गया और महज दो दिन के भीतर 30 विकेट गिए, जिसमे से 29 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए। लेकिन जिस तरह से तीसरा टेस्ट मैच इतने कम समय में खत्म हुआ उसके बांद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पिच की आलोचना करते हुए इसपर सवाल खड़ा किया और आईसीसी से इसको लेकर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि अभी तक इंग्लैंड की ओर से पिच को लेकर आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अब इंग्लैंड की टीम पिच की आधिकारिक शिकायत करने का मन बना चुकी है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड अहमदाबाद की पिच को लेकर मैच के रेफरी जवागल श्रीनाथ से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच 1935 के बाद सबसे कम समय में खत्म होने वाला मैच है, मैच में पहले ही दिन से स्पिन गेंदबाजों को जबरदस्त स्पिन मिल रहा था, जिसकी वजह से स्पिन गेंदबाजों को खेलना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो गया था। इंग्लैंड के कोच का कहना है कि यह दूसरी बार है जब पिच खेलने लायक नहीं थी। पहले चेन्नई और फिर अहमदाबाद की पिच शुरुआत से बहुत अधिक टर्न कर रही थी जोकि आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है।
सिल्वरवुड ने कहा कि हम कुछ मुद्दों पर बात करेंगे। हमने मैच रेफरी से बात की है लेकिन पिच को लेकर उनसे बात नहीं हुई है, अब मैंने और जो ने बात की है कि आगे हमे क्या करना चाहिए। फिलहाल मैं अभी इस स्थिति में नहीं हूं कि हमे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि हमे पिच स्वीकार है। बता दें कि इससे पहले रूट और सिल्वरवुड ने मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर को लेकर सवाल खड़ा किया था और शिकायत की थी। साथ ही कहा गया था कि टीवी अंपायर शमशुद्दीन को फैसलों में थोड़ा समय लेना चाहिए।