इंग्लैंड और पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कोरोना टेस्ट पास किया
लंदन: इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों ने अपना हालिया कोरोना वायरस टेस्ट पास कर लिया है। पाकिस्तानी टीम के रविवार को इंग्लैंड पहुंचने के बाद, सभी 20 खिलाड़ियों और 11 स्टाफ का टेस्ट निगेटिव आया है, इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पाकिस्तान की टीम अगस्त में होने वाली टेस्ट और टी20 सीरीज से पहले वोरसेस्टरशर में दो हफ्ते के क्वारंटाइन में रहेगी।
वहीं सोमवार को हुए तीसरे राउंड के टेस्ट में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी और मैनेजमेंट के सभी सदस्य भी निगेटिव पाए गए थे। इंग्लैंड के खिलाड़ी साउथम्पटन में अगले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटे हैं।
वहीं, पिछले हफ्ते इस दौरे के लिए चुने गए छह पाकिस्तानी खिलाड़ी, जिन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, उन्हें तीन दिन में दूसरी बार कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद घर पर ही रहना होगा, हालांकि उन्हें इंग्लैंड में टीम से जुड़ने के लिए हरी झंडी मिल गई है।
ये छह खिलाड़ी हैं ओपनर फखर जमान, ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज, लेग स्पिनर शादाब खान, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद हसनैन।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि सभी छह खिलाड़ियों को पिछले शुक्रवार को पहले निगेटिव टेस्ट के बाद सोमवार को रीटेस्ट किया गया था।